उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के जिला पदाधिकारियों का निर्वाचन गत दिवस संपन्न हुआ। चुनाव में जनपद के अधिकांश माध्यमिक विद्यालयों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर डा के एन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज मोदीनगर के रसायन विज्ञान प्रवक्ता एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष को पुनः निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। डॉ के एन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज मोदीनगर में सोमवार को नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी का सभी शिक्षकों ने स्वागत किया और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ मझबूती से अपने समर्थन का आश्वासन दिया। जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार जैनर ने बताया कि निर्वाचन पूरी पारदर्शिता से संपन्न हुआ। इस चुनाव में चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष श्री आनंद शर्मा ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतीश चन्द्र अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। राधेश्याम अग्रवाल,बी बी त्यागी, प्रयास शर्मा,टी पी सिंह, योगेश शर्मा, राजकुमार सिंह, राजीव कुमार जांगिड़, रवीन्द्र शर्मा, श्रीमती पूनम शाही,अदिता त्यागी, सुभागी शर्मा, शिवानी बागोरिया, सोमवीर, राजीव कुमार, रामकुमार, योगेन्द्र कुमार, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।