गाजियाबाद। शासनदेश का उल्लंघन करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दयावती मोदी पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी किया है। पैरेंट्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया था कि सभी शुल्क जोड़कर स्कूल फीस में ले रहा है। पैरेंट्स एसोसिएशन ने शिकायत की एक कॉपी अपर मुख्य सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री को भी भेजी थी। स्कूल ने शासनादेश का उलंघन कर सभी शुल्कों को फीस में जोड़कर लिया जा रहा था, जबकि शासनादेश में साफ साफ लिखा है कोई भी स्कूल शिक्षा सत्र 2021-22 में स्कूल खुलने तक परीक्षा शुल्क, कंप्यूटर शुल्क, लाइब्रेरी शुल्क, कार्यक्रम शुल्क आदि नहीं ले सकता है। उसके बाद भी जिले के निजी स्कूलों मनमानी कर सभी शुल्कों को ट्यूशन फीस में जोड़कर कंपोजिट फीस के रूप में लिया जा रहा है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट ने बताया कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ एसोसिएशन आवाज उठाती रहेगी।