थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर मढईया में रिटायर सुबेदार ब्लेक कट कमांडो मांगेराम के भतीजे ललित को 17 अगस्त की रात को पुलिस घर से घरवालों और ललित के साथ मारपीट कर थाने ले आई, और थाने में लाकर ललित को थर्ड डिग्री टार्चर किया गया, दो दिन गैरकानूनी तरीके से थाने में बंद रखा गया, थाने में दी गई थर्ड डिग्री के दौरान, युवक का पैर तोड़ कर युवक का किया भविष्य खराब, ललित कर रहा था मरचंड नेवी में जाने की तैयारी, इतना ही नहीं पीड़ित ने पुलिस पर 30,000 हजार रुपये, जो ललित की जेब में रखे थे, वह भी निकाल लिए, यह आरोप भी लगाया है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनके भतीजे ललित को साजिश के तहत किसी झूठे केश मे फंसा कर जेल भेजने की योजना बना रही थी। लेकिन इस सारी घटना के बाद पीड़ितों ने थाने की शिकायत आलाधिकारियों को दी। तब कही जाकर ललित को छोड़ा गया। लेकिन जो पुलिस ने पैसा लिया था, वह वापस नहीं किया गया, अब सारी घटना की शिकायत पीड़ित ने आलाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक को की है और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। शिकायत के बाद से ही पुलिस पीड़ित परिवार पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है और धमकी दे रही है। जिससे पीड़ित परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है, कारवाई न करने की दशा में पीड़ित, दोषी पुलिस वालों पर कोर्ट से 156-3 में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इस तरह की घटना सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस की छवि धूमिल हुई है। अब देखना होगा कि एक फौजी को इंसाफ मिलता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *