गाजियाबाद लोनी दो लापता बहनों की तलाश के लिए उनके पिता से गाड़ी की मांग करने के आरोपी दरोगा लव कुमार को एसएसपी अमित पाठक ने बुधवार को निलंबित कर दिया । उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने उत्तराखंड के टिहरी तक के लिए सिर्फ गाड़ी ही नहीं, दरोगा और तीन सिपाहियों के रहने और खाने का इंतजाम भी किया। इसके लिए उन्हें तीन गाय बेचनी पड़ीं। पत्थर गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई तो उसकी मरम्मत भी कराई। मामला लोनी का है। 18 और 21 साल उम्र की दो बहनें 20 जून को लापता हुई थीं। वे घर से दिल्ली आईटीआई जाने की कहकर निकली थीं, शाम को वापस आना था लेकिन लौटी नहीं। उनके मोबाइल स्विच ऑफ होने पर काफी खोजबीन करने पर भी कुछ पता न चला तो पिता लोनी थाना पहुंचे। उनका कहना है कि पुलिस ने पहलो तो थाने के चक्कर कटवाए। कहते रहे कि मोबाइल सर्विलांस पर लगे हैं, रिपोर्ट आने पर कुछ किया जाएगा। लोकेशन टिहरी के आने पर दरोगा 10 जुलाई को दरोगा लव कुमार ने कहा कि गाड़ी मिलेगी, तब दबिश देने जाएंगे। जिन तीन युवकों पर शक है, उनमें से एक ही लोकेशन टिहरी की थी।

दरोगा इस पर अड़ गए कि गाड़ी मिलने पर ही जाएंगे, तब उनके और उनकी टीम के लिए इंतजाम करने पड़े। उस समय पैसे नहीं थे, इसलिए तीन गाय बेचनी पड़ीं। गाड़ी, खाने और ठहरने का इंतजाम होने पर ही पुलिस टीम रवाना हुई। पीड़ित से पैसे खर्च कराने की जानकारी मिलने पर दो दिन पहले एसएसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। एसपी देहात ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी। उधर दरोगा लव कुमार का कहना है कि उन्होंने गाड़ी की मांग नहीं की। उनकी खुद की गाड़ी पहाड़ों पर चढ़ने लायक नहीं है, इसका पता चलने पर पीड़ित ने खुद ही कहा था कि वह दोस्त की गाड़ी दिला देंगे। खाने-पीने का खर्च भी उससे नहीं लिया, अपनी जेब से दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *