इंदिरापुरम। ऑन डिमांड लग्जरी कारें, बुलेट, ऑटो और बाइक चोरी कर 15 से 20 हजार रुपये में बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रविवार सुबह इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभयखंड से गिरफ्तार विजय नगर निवासी प्रदीप सिंह और रोहित कुमार की निशानदेही पर स्विफ्ट, एस्टीम कार और चार ऑटो समेत 12 वाहन बरामद हुए हैं। उनके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस व चाकू मिला। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों के भी नाम सामने आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि विजय नगर के बहरामपुर निवासी प्रदीप सिंह वाहन चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वह अपने साथी रोहित के साथ ऑन गाड़ियां चोरी करता था। गाड़ियां चोरी कर पार्किंग या सुनसान रोड पर खड़ा कर बाद में 15 से 20 हजार रुपये में बेच देते थे। गिरोह लग्जरी गाड़ियों को सस्ते दाम पर लोगों को बेच देता था। सौदा करते समय उन्हें जल्द ही नई नंबर प्लेट देने का भी वादा करता था। त्योहार पर यह गिरोह इंदिरापुरम में वाहनों को निशाना बनाना चाहता था। पुलिस का कहना है कि मास्टरमाइंड प्रदीप ने विजय नगर के विभिन्न इलाकों से लड़कों को गिरोह में शामिल किया है। वह उन्हें परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से करने का झांसा देता है। बरामद वाहनों में से आठ को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। जबकि चार का सत्यापन चल रहा है। विभिन्न वाहनों की 29 चाबियां और लॉक तोड़ने का सामान भी मिला है।