गाजियाबाद: विधानसभा चुनाव से पहले सरकार गाजियाबाद के कई क्षेत्रों को गंगाजल आपूर्ति की सौगात देने की तैयारी कर रही है। मोहननगर और राजनगर एक्सटेंशन के बाद अब खोड़ा, विजयनगर और लोनी में भी घरों तक गंगाजल सप्लाई देने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। यूपी सरकार के निर्देश पर जल निगम ने खोड़ा, लोनी और विजयनगर क्षेत्र में गंगाजल आपूर्ति के लिए पीएफआर (प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट) बनानी शुरू कर दी गई है। इससे पहले मोहननगर, राजनगर एक्सटेंशन और मधुबन-बापूधाम क्षेत्र के लिए ऐसी रिपोर्ट बनाई जा रही है।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मोहननगर जोन, विजयनगर का लाइनपार क्षेत्र और राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति बड़ा मुद्दा रहा है। चुनाव की घोषणा से एक साल पहले ही भाजपा ने इन क्षेत्रों में गंगाजल सप्लाई दिए जाने के मुद्दे को हवा दे दी थी। जनता इसे भूली नहीं है और अब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा रहेगा। ऐसे में प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के उन क्षेत्रों में गंगाजल आपूर्ति के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है, जहां पानी का संकट है। इसके बाद जल निगम ने एक पीएफआर खोड़ा व विजयनगर और दूसरी पीएफआर लोनी, मोहननगर व राजनगर एक्सटेंशन में गंगाजल आपूर्ति के लिए तैयार करनी शुरू कर दी है। इसके लिए जल निगम के इंजीनियर सर्वे कर रहे हैं।