Ghaziabad कचहरी प्रांगण में बैडमिंटन टूर्नामेंट का इनॉग्रेशन करने के उपरांत एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मुनीश कुमार त्यागी ने भी अधिवक्ताओं के साथ खेल का मनोरंजन किया अध्यक्ष श्री मनीष कुमार त्यागी नवयुवक अधिवक्ताओं को खेल के लिए प्रेरित किया वह और कहा की नवयुवक अधिवक्ताओं को भारतीय समाज को न्याय दिलाने में बहुत योगदान है आपका स्वस्थ शरीर स्वस्थ दिमाग जो हम रोजाना खेल कर स्वास्थ्य को फिट रख कर दिला सकते हैं अध्यक्ष श्री मनीष कुमार त्यागी पहले भी अपने कार्यकाल में खेल प्रतियोगिताएं कराते रहे हैं अध्यक्ष खेल और अधिवक्ताओं के स्वस्थ जीवन को लेकर काफी गंभीर हैं कोरना के चलते पहले भी कई प्रकार के टूर्नामेंट त्यागी जी ने कराए जो कोरोना के चलते रद्द करने पड़े