गाजियाबाद। इंदिरापुरम निवासी छात्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर अश्लील वीडियो डालने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बदनाम करने की धमकी देकर छात्रा से रंगदारी भी मांगी। थाना पुलिस ने केस दर्ज कर साइबर सेल से मदद मांगी थी। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की लोकेशन बहराइच में ट्रेस हुई है। गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गई है।
इंदिरापुरम निवासी पीड़ित युवती बीकॉम की छात्रा है। उसका कहना है कि उसने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से अकाउंट बनाया हुआ है। कुछ दिन पहले उसके अकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट की गईं। खोजबीन करने पर पता चला कि किसी ने अकाउंट हैक कर लिया है और उसे कंट्रोल कर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर रहा है। इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये ही आरोपी से संपर्क कर विरोध जताया, लेकिन उसने एक न सुनी।
बदरनामी का डर दिखा मांगे रुपये
छात्रा का कहना है कि सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी ने उससे पैसों की मांग शुरू कर दी। कमाई का कोई जरिया न होने का हवाला देने के बाद भी आरोपी जिद पर अड़ा रहा। दबाव बनाने के लिए वह उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से पोर्न वीडियो डालने लगा। थक-हारकर इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी।
इंस्टाग्राम से जुड़े 45 से अधिक आए केस
साइबर सेल से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सात महीनों में इंस्टाग्राम से जुड़े 45 से अधिक मामले आ चुके हैं। साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार का कहना है कि इंदिरापुरम निवासी छात्रा का एकाउंट हैक करने वाले आरोपी को ट्रेस कर लिया गया है। उसकी लोकेशन बहराइच मिली है। गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है।