उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर के सौजन्य से शिव मंदिर निवाड़ी रोड पर 71 जोड़ों का सामूहिक महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री नरेंद्र कश्यप पूर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा रहे । श्री कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा व्यापार मंडल द्वारा इतनी विशाल पूजा का आयोजन करना सराहनीय है राजनीति से परे हट के हमें भगवान में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समय-समय पर आयोजन करना चाहिए । कार्यक्रम में पधारकर डॉ मंजू शिवाच विधायक ने कहा की शिव पर आस्था रखने वालों का कभी कुछ नहीं बिगड़ता सावन में ऐसी महापूजा रखने वाले संगठन को आशीर्वाद वह बधाई दी । संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने सभी श्रद्धालुओं व अतिथियों को मोतियों की माला वह पटके पहनाकर स्वागत किया एवं मंच से कहा कि व्यापारियों की सेवा करते रहना हमारा लक्ष्य है किसी ना किसी रूप से हम व्यापारियों के बीच में सदैव स्थापित रहते हैं । कार्यक्रम संयोजक महेश कश्यप वह संगठन उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने महापूजा की व्यवस्था में अपना अहम योगदान दिया । सफल मंच संचालन संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सोनी एवं सुबोध जैन द्वारा हुआ ।विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे सुचिता सिंह प्रमुख, आशीष चौधरी ,मनमोहन मित्तल ,अशोक महेश्वरी ,पुष्पेंद्र रावत ,कृष्ण वीर ,प्रमुख स्वदेश जैन ,सुशील जैन ,संजीव गर्ग, दीपक चौधरी ,बबली गुर्जर, संजय गुप्ता, सतेंद्र त्यागी ,बबली गुर्जर ,पूरण कश्यप, देवेंद्र चौधरी, राजकुमार गुप्ता ,नवीन जयसवाल, सतीश अग्रवाल ,वीरपाल बैसला इन सभी शहर के मजबूत स्तंभ उन्हें अपना आशीर्वाद व्यापार मंडल को दिया एवं सदैव ऐसी प्रेरणादायक सोच के साथ रहने का विश्वास दिलाया ।
उपस्थिति :- सीमा अरोड़ा, सोनिका जैन, मंजू शर्मा, प्रतिभा गर्ग ,पूजा पाठक ,आकांक्षा गुप्ता ,पूनम सिंघल ,नीतू करीर, शशि ढींगरा, अजीत कुमार ,हर्ष कुमार ,अजय शर्मा ,मुकुल साहनी ,मनीष संघी, डॉक्टर महेश वेद ,विशाल शर्मा ,जगदीश मदान ,सचिन गोयल ,अनुज गोयल ,निकुंज ग्रोवर ,प्रवीण सोनी ,मोनू ढींगरा सुनील कुमार कपिल कुमार पंकज गोयल, विशाल अग्रवाल ,शीलू कश्यप ,अमित गोयल देवेंद्र पुरी ,आशीष भूटानी , त्रिवेंद्र गुप्ता ,दिशांत भूटानी ,धीरज सोनी, विनय शर्मा, हेमंत पालीवाल, प्रेम सैनी, रूपेश गुप्ता, सचिन बंसल ,सौरव मित्तल आदि साथी गण जोड़ों से उपस्थित रहे ।