उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक घर में घुसकर की गई दो महिलाओं की हत्या के बाद सनसनी मच गई है। मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है जहां दिल दहला देने वाली वारदात में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई है। इलाके को थर्रा देने वाली इस आपराधिक घटना में तीन बच्चे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिकए इस वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया था। जिले के सरस्वती विहार इलाके में हुई इस घटना की आरोपी परिवार की ही एक परीचित महिला है, जिसने अपने साथी के साथ लूट के इरादे से यहां हमला किया था। एसएसपी के मुताबिक उमा नाम की महिला ने सोनू नाम के अपने दोस्त के साथ मिलकर यहां पर हमला किया। इस दौरान दोनों ने डराने के लिए पहले एक पिस्टल से फायर किया। लेकिन तमंचा जाम हो जाने पर दोनों ने परिवार पर धारदार हथियार और सिलबट्टे से वार किया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल तीनों बच्चों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हालांकि, इस खौफनाक वारदात में परिवार की 33 साल की डॉली और उनके यहां ट्यूशन पढ़ाने के लिए आई 17 साल की अंशु की जान जा चुकी है। अपराधियों ने काफी बर्बरता से हत्या को अंजाम दिया है। डॉली और अंशु पर सिलबट्टे और धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आशंका जाहिर की है कि मामला रंजिश का लग रहा है। एक व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस लूटपाट के एंगल से भी घटना की तहकीकात कर रही है। गाजियाबाद के एसएसपी ने बताया,”पहली नजर में अपराधी एक कारपेंटर जान पड़ता है जो इस घर में छह सालों से आता रहा है। तीन बच्चे भी घायल हैं। किसी चाकू या फिर भोथरे हथियार से वार किया गया है। जांच जारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *