गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम योजना में आरडीसी की तर्ज पर विकसित होने वाला व्यावसायिक डिस्ट्रिक्ट सेंटर योजना को नई पहचान देगा। प्राधिकरण नियोजन अनुभाग की ओर से तैयार किए गए नक्शे में मधुबन डिस्ट्रिक्ट सेंटर में 198 दुकानों के साथ करीब डेढ़ एकड़ में सेंट्रल प्लाजा विकसित किया जाएगा। आरडीसी की तरह सेंट्रल प्लाजा में 25 बड़े क्योस्क भी विकसित किए जाएंगे। केंद्र में बाजार में दुकानों के सामने और आसपास वाहन नहीं खड़े हो सकेंगे। पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर ही वाहनों को लगाना होगा। जीडीए की योजना सेंटर में अलग-अलग वस्तुओं की लेन होगी। बाजार में कपड़ों के शो-रूम के लिए अलग लेन बनेगी। खाने-पीने की सामग्री को बेचने के लिए फूड कॉर्नर विकसित होंगे। सेंटर के आसपास ही स्ट्रीट फूड के लिए वेंडिंग जोन विकसित करने पर मंथन जारी है।