Ghaziabad : खोड़ा के नवनीत विहार से 24 नवंबर को लापता हुए युवक राजू का शव तीन दिन बाद रविवार को वैशाली सेक्टर-पांच में हिंडन नहर के किनारे झाड़ियों में मिला। वैशाली पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को शव की शिनाख्त होने पर कौशांबी पुलिस ने खोड़ा थाना पुलिस से संपर्क किया। वहीं, मृतक के परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
नोएडा सेक्टर-63 की एक फैक्टरी में टेलर का काम करने वाले राजू की किसी बात को लेकर घर में कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया। परिजनों ने उसे कॉलोनी में काफी तलाश किया। 26 नवंबर को पत्नी सीमा ने खोड़ा थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार की दोपहर वैशाली सेक्टर-पांच हिंडन नहर के किनारे झाड़ियों में कौशांबी पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। कौशांबी पुलिस ने आसपास के थानों में फोटो और डिटेल भेजी तो खोड़ा पुलिस ने उसकी पहचान राजू के रूप में की।
तीन युवकों से हुआ था झगड़ा
मृतक की बहन पूनम का कहना है कि 24 नवंबर की रात में राजू का पड़ोसी तीन युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। परिजनों ने मामला शांत करा दिया और राजू को घर ले जाने लगे। मगर वह थोड़ी देर में आने की बात कहकर कहीं चला गया। पूनम ने कॉलोनी के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। खोड़ा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शरीर पर मिले चोट के निशान
पुलिस ने बताया कि राजू के चेहरे पर चोट के निशान थे। जबकि नाक का कुछ हिस्सा कटा हुआ था। आंख के नीचे चोट भी लगी थी। ऐसे में पुलिस मान रही है कि शव तीन दिन पुराना है। किसी जानवर के काटने से चेहरे पर जख्म हो सकते हैं। खोड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।