गाजियाबाद। नंदग्राम पुलिस ने शुक्रवार रात बाइकर्स गैंग के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास खुद को घिरा देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक, लूटा गया मोबाइल, तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि बीती 26 जुलाई को नंदग्राम इलाके में मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। सीसीटीवी कैमरों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर लूट करने वाले बदमाश की पहचान राहुल निवासी नई बस्ती नंदग्राम के रूप में हुई। रिकॉर्ड देखने पर पता चला कि राहुल नंदग्राम पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे सूचना मिली कि राहुल राजनगर एक्सटेंशन रोड पर वारदात की फिराक में घूम रहा है। नंदग्राम एसएचओ नीरज कुमार सिंह ने टीम के साथ चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन की तरफ से एक बाइक सवार तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया। हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई। मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ा तो पहचान राहुल के रूप में हुई।
सीओ ने बताया कि राहुल से बरामद बाइक 28 मार्च को नंदग्राम इलाके से ही चोरी हुई थी। साथ ही उसके कब्जे से 26 जुलाई को लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। राहगीरों से लूटपाट की घटनाओं में वह चोरी की बाइक का इस्तेमाल करता था। राहुल के खिलाफ सिहानी गेट, नंदग्राम के अलावा गौतमबुद्धनगर में लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 12 केस दर्ज हैं। राहुल के साथियों तथा राहुल द्वारा की गई वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है।