Ghaziabad। प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर विभाग और प्रशासन जुर्माना तो लगा रहा है लेकिन कूड़ा जलने से रोक नहीं पा रहे। टीएचए से लेकर शहर तक कूड़ा जलाया जा रहा है। मंगलवार को निर्माण कार्य बंद न करने व खुले में सामग्री बेचने पर जिला प्रशासन ने नगर निगम सहित 18 संस्थाओं पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर विनय सिंह ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी की रिपोर्ट पर गत एक सप्ताह से 16 नवंबर 2021 तक प्रदूषण करने वाले और इसकी जिम्मेदार इकाइयों पर एक करोड़ तीन लाख पचास हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जिन पर जुर्माना लगाया गया है उसमें नगर निगम, कृष्णा आरएमसी प्लांट, बालाजी बिल्डिंग एंड ट्रेडर्स, राजपूत ट्रेडर्स भोंपुरा, मंगल हाईटस राजनगर एक्सटेंशन, मेसर्स कमलेश गर्ग लग्जरी होटल, शॉपिंग मॉल्स, गार टैक्स प्रोसेसर्स साईट-4, मेट्रो सूटस वसुंधरा, मै्.सेंडल ट्री साईट- 4, रिनोन्ड बिल्डटेक प्रा.लि, चंद्रलक्ष्मी अस्पताल वैशाली, मां भगवती इंटरप्राइजेज गोविंदपुरम, केबीसी बैंक्वेट कौशांबी, केरोल इंफ्रास्ट्रक्चर, राजनगर एक्सटेंशन, ग्रांड प्लाजा राजनगर एक्सटेंशन, अजनारा फैगरेंस राजनगर एक्सटेंशन, पाम ड्राईव राजनगर एक्सटेंशन, महालक्ष्मी बिल्डटेक शामिल है। इन सबको वसूली की लिए पत्र भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *