निवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पतला के निकट एक कोल्हू से पुलिस ने एक युवक को लगभग एक किलो डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थो की बिक्री के विरुद्ध अभियान चला रही है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विकास निवासी ग्राम पतला को 1200 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।