Ghaziabad : ठगी के नए-नए तरीके अपनाने वाले साइबर जालसाज अब पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों को शिकार बना रहे हैं। कम निवेश पर मोटे मुनाफे और घर बैठे एक दिन में दो हजार तक कमाने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है। पिछले तीन माह में इस तरह के 70 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 50 हजार से ढाई लाख रुपये तक ठग लिए गए। पुलिस के अनुमान के मुताबिक पीड़ितों से करीब 50 लाख की ठगी की गई है। ठगी का यह आंकड़ा पीड़ितों के सामने आने के बाद और भी बढ़ सकता है।
ध्यान आकर्षित करने को भेजते हैं मेसेज
पुलिस के मुताबिक साइबर जालसाज लोगों का ध्यान आकर्षिक करने के लिए उनके मोबाइल पर घर बैठे कमाई के मेसेज भेजते हैं। पार्ट टाइम जॉब में मोटी कमाई के लिए पंजीकरण कराने का कहा जाता है। पंजीकरण के लिए एक लिंक दिया जाता है, जिसे क्लिक करते ही लॉगिन और पासवर्ड मिल जाता है। यूपीआई आईडी देकर उन्हें ऑनलाइन मार्केटिंग या रीचार्ज कराकर सामान खरीदने का टास्क दिया जाता है। टास्क देने से पहेल यूपीआई आईडी देकर रीचार्ज और विदड्रा के विकल्प दिए जाते हैं।