मुरादनगर जीडीए की टीम ने शुक्रवार को मुरादनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। टीम ने 13 बीघा जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराया। जीडीए अवर अभियंता के नेतृत्व में टीम असालतनगर स्थित खसरा नंबर 25 पहुंची। टीम ने जेसीबी से 13 बीघा से अधिक भूमि पर किए हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। अभियंता ने बताया कि शिकायत मिली थी कि नितिन त्यागी, अनिल डबास द्वारा शिवम विहार कॉलोनी के पीछे व शिवम विहार तीन में अवैध निर्माण विकसित किया जा रहा है। टीम ने जीसीबी से कॉलोनी की सड़क, बाउंड्रीवॉल, आफिस आदि को ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का कालोनाइजरों ने विरोध किया। बताया कि क्षेत्र में अधिक संख्या में कालोनाइजर सक्रिय हैं, जो अवैध कॉलोनियों को काट रहे हैं। जीडीए यह कार्रवाई जारी रहेगी।