बिना जीडीए अनुमति शुरू की जा रही थी कालोनी व होटल
मोदीनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने बृहस्पतिवार को मोदीनगर के अबूपुर और मोहम्मदपुर कदीम-सीकरी कलां क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं दो कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।टीम ने अवैध रूप से संचालित तीन ओयो होटल भी सील किए। ध्वस्तीकरण के दौरान टीम को कॉलोनाइजर्स के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिसबल ने विरोध कर रहे कॉलोनाइजर्स को हड़काकर शांत कराया। गाजियाबाद विकास प्राधिकारण प्रर्वतन जोन-दो के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मोहम्मदपुर कदीम-सीकरी कला में खसरा संख्या 160 में लगभग 8000 वर्ग मीटर में रामनाथ, राजकुमार, राजू त्यागी और अनुज शर्मा द्वारा अनाधिकृत अवैध कालोनी काटी जा रही है।
कॉलोनी में चाहरदीवारी में मिट्टी भराव का कार्य किया जा रहा है। टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसके अलावा अबूपुर रोड रजवाहे सहरावत फार्म वाली सड़क पर खसरा संख्या 239 में लगभग 10 बीघे में संजय, योगेन्द्र,अनिल, मनोज, बबलू चौधरी द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित कर सड़क पर गिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है। यहां भी टीम ने बुलडोजर चलाकर सडकें, चाहरदीवारी और साइट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर्स ने ध्वस्तीकरण का विरोध किया मगर पुलिसबल ने उनको शांत कराया। इसके अलावा एसआरएम शिक्षण संस्थान के पास अवैध रूप से संचालित तीन ओयो होटल भी सील किए गए। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता, अवर अभियंता सचिन अग्रवाल और योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे। जोन प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।