Modinagar मार्च के पहले दिन कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की वृद्धि की गई है। हालांकि, घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मंगलवार को सुबह एजेंसी संचालकों ने कामर्शियल रसोई गैस की बुकिंग के लिए आनलाइन पर्ची निकाली तो पता चला कि कीमत में 105 रुपये प्रति सिलेंडर वृद्धि हो गयी है। यानी 1945 रुपये बढ़कर 2050 रुपये का मिलेगा। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि नहीं की है। पहले की तरह घरेलू गैस सिलेंडर 921 रुपये की दर से मिल रहा है। बता दें कि कामर्शियल गैस सिलेंडर को फरवरी में 101 रुपये कीमत कम हुई थी। मदान गैस एजेंसी के संचालक अरूण मदान ने बताया कि मंगलवार की सुबह से कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 105 रुपये बढ़कर आए हैं।