मोदीनगर : भोजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग्स्टर अधिनियम में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में गौवध अधिनियम समेत तीन मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोजपुर के गांव कलछीना का महताब है। आरोपी के खिलाफ भोजपुर थाने में गैंग्स्टर अधिनियम में केस दर्ज किया गया था। तभी से इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे। भोजपुर पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी को कलछीना से ही पकड़ा गया। आरोपी पूर्व में गोवंशी की हत्या की दो घटनाओं में शामिल रह चुका है।