मोदीनगर :निवाड़ी पुलिस ने दो लुटेरों पर गैंग्स्टर अधिनियम में कार्रवाई की गई है। दोनों के खिलाफ पूर्व में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गैंग्स्टर के मुकदमे में नामजद आरोपी दिल्ली के थाना नंदनगरी क्षेत्र की सुंदरनगरी का धनन्जय व गाजियाबाद के थाना टीला मोड क्षेत्र के फरूखनगर का राशिद है। गैंगलीडर धनन्जय है। आरोपियों ने निवाड़ी में सितंबर 2024 में लूट की वारदात की थी। इसके बाद जब पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंचीं तो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा। अब इनके निवाड़ी कोतवाल जयपाल सिंह रावत की तरफ से गैंग्स्टर अधिनियम मेें केस दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *