मोदीनगर
किशोरी के साथ रेप के तीन आरोपियों को मोदीनगर पुलिस ने गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। गैंगस्टर में निरुद्ध तीनों आरोपियों ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर गांव सीकरी खुर्द में 15 वर्षीय किशोरी को कमरे में बंधक बनाकर रेप किया था। वर्तमान में आरोपी जेल में हे।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गैंगस्टर में गांव सीकरी खुर्द निवासी निकित गुर्जर, बिट्टू गुर्जर उर्फ तुषार एवं ताज मोहम्मद को एसएचओ प्रशांत त्यागी की रिपोर्ट पर किया गया है। आठ अगस्त 2022 को आरोपी एक कॉलोनी निवासी किशोरी को जबरन कमरे में ले गए थे और उसके साथ अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर रेप किया था। एसीपी ने बताया कि आरोपी निकित गुर्जर के खिलाफ हत्या के भी मामले दर्ज है। 16 मई 2024 को आरोपी ने दीन मोहम्मद की हत्या शव को नाले में फेंक दिया था। इस हत्याकांड में बिट्टू और ताज मोहम्मद भी शामिल थे। सभी आरोपी जेल में है।
