- चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देते थे अंजाम
मोदीनगर भोजपुर पुलिस ने चार लुटरों पर शिकंजा कसा है। इनके खिलाफ गैंग्स्टर की कार्रवाई की गई है। मुकदमा भोजपुर थाने में भोजपुर एसएचओ की तरफ से दर्ज कराया गया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों का क्षेत्र के लोगों में खौफ व्याप्त है। इनकी पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तारी भी की थी। लेकिन जमानत पर बाहर आ गये थे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव जोया का सुनील व जितेंद्र उर्फ शिवा, बुलंदशहर के खुर्जा का सुमित और हापुड़ के पिलखुवा का अनुज है। इनमें गैंगलीडर सुनील है। शेष इसके गुर्गें हैं। आरोपी गिरोहबंद तरीके से वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने कुछ महीने पहले ही भोजपुर में फरीदनगर के निकट दिनदहाड़े तमंचे के बल पर कार लूट ली थी। पुलिस ने कुछ ही दिन में इनकी गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया। आरोपियों को जेल भेजा गया। लेकिन आरोपी कुछ ही समय बाद जमानत पर लौट आए। आरोपी फिर से क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा रहे थे। घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी थी। जिससे लोगों में खौफ था। एसीपी ने बताया कि आरोपी अनुज व जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। किसी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।