मोदीनगर : निवाड़ी थाना क्षेत्र में पेट्रोल चोरी कर गांवों में बेचने वाले गिरोह का निवाड़ी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। टीम पूर्ति विभाग के साथ दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लोहामंडी अबुपुर में पहुंचीं थी। यहां अपमिश्रित पेट्रोल व डीजल ड्रम में भरकर रखा हुआ था। टीम को आता देख वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक, मेरठ डिपो से आने वाले पेट्रोल व डीजल के टैंकर को यहां रोककर उनमें से पेट्रोल व डीजल चोरी किया जाता था। इसके बदले ट्रक चालक को रुपये दिए जाते थे। मामले में पूर्ति निरीक्षक आनंद स्वरूप त्रिपाठी की तरफ से मेरठ के राहुल त्यागी, अबू पुर के सचिन व गौरव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मौके से टीम ने 200 लीटर क्षमता के आठ प्लास्टिक के ड्रम बरामद हुए हैं।