मोदीनगर
हापुड़ मार्ग स्थित फल सब्जी उपमंडी बदहाल है। पहले से ही तमाम असुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे व्यापारियों की परेशानी बारिश के कारण और बढ़ गई है। बरसात से मंड़ी में जलभराव और कीचड़ बन गई। इससे व्यापारियों ,किसानों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को बैठक कर आंदोलन की घोषणा की। चेताया कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
फल सब्जी उपमंडी के अध्यक्ष जोगेश नेहरा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को मंडी व्यापारियों की बैठक हुई। जोगेश नेहरा ने बताया कि मंडी में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है और गंदगी का अंबार लगा रहता है। बरसात के कारण मंडी में जलभराव हो गया और कीचड़ बन गई है। इससे व्यापारी कारोबार नहीं कर पा रहें है। कीचड़ में फिसलकर लोग चोटिल हो रहें है और आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। कई बार मंडी प्रशासन को अवगत कराया गया मगर कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होने मंडी अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। जोगेश नेहरा ने बताया कि आज शुक्रवार को मंडी व्यापारियों की एक महापंचायत होगी। जिसमें आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। वहीं मंडी सचिव संतशरण का कहना है कि पानी निकालने की लिए पंप की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मंडी में भराव कराने के लिए सभापति ने प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया है। बैठक में चौधरी वेदपाल, महराजुद्दीन क़ुरैशी, चुन्नीलाल खट्टर , राकेश नेहरा , विज्यपाल सेनी व संजय गर्ग आदि सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।