अंधेरी (पूर्व) के वार्ड क्रमांक 79 में पी एस फाउंडेशन के बैनर तले निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पुलिस अधिकारी व शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा और उनकी पत्नी स्वीकृति शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गयी। पी एस फाउंडेशन के संस्थापक प्रदीप शर्मा ने स्वास्थ्य कैम्प के सफलता पर आयोजक अजय तिवारी की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम में पत्रकार जय सिंह, गणेश अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित हुए थे।
इस निःशुल्क आरोग्य शिविर में सैकड़ों आम जनता ने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का परीक्षण कराया।इस दौरान लोगों के नाड़ी परीक्षण,ब्लड प्रेशर जाँच, मधुमेह,बॉडी मॉस इंडेक्स,आहार सलाह और प्रकृति परीक्षण किये गए। जॉइंट और घुटने के दर्द, फ्रोजेन शोल्डर स्लिप डिस्क, लकवा से पीड़ित लोगों का डॉक्टर्स की टीम ने विशेष जाँच की और आवश्यक परामर्श दिए।
कार्यक्रम को आयोजित करने में तरुणा कुम्भार, प्रियंका ताई ,आशा भावरिया ,विमल शेवाले,वैशाली ताई, सुनील कर्पे, नरेंद्र शुक्ला, प्रशांत उपाध्याय, अतुल अशोक सिंह , संदीप कर्पे, अनिल भूते ,बिनेश पेंडमकर, रोहित रावल , पंकज मिश्रा, शंकर मिश्रा, अरविंद एर्लेकर, पुष्पा त्रिपाठी, संदीप चौबे ,बबली हटवार ,रमेश बावकर, इमरान शेख, प्रदीप भावरिया, सत्यवान सावंत, पार्वती तिवारी ,नीलेश दुबे ,रमेश यादव, हरिशंकर यादव, सरिता हटवार इत्यादि कार्यकर्ताओं की विशेष भूमिका थी।