गुजरात के सूरत शहर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। हैरान करने वाले बात यह है कि इस मामले में ठगी करने के 7 आरोपी हैं हालांकि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में 32.40 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पिपलोद के पीड़ित व्यक्ति ब्रजकिशोर ब्रह्मानंद दास ने 7 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब दो साल पहले दिसंबर में उसे एक फोन आया था, जिसमें आरोपी ने खुद का नाम दीपक शास्त्री व स्वयं को अयोध्या के ज्योतिष संस्थान का मैनेजर बताया था। साथ ही उसने कहा था कि वह अपनी संस्था की तरफ से उसे बिना ब्याज के 50 लाख रुपए लोन दिला देगा।
जानकारी के अनुसार, पिपलोद के प्रगति नगर के निवासी ब्रजकिशोर ब्रह्मानंद दास (55) ने बताया कि करीब दो साल पहले दिसंबर में उसे एक लैंडलाइन नंबर से फोन आया था, जिसमें आरोपी ने खुद को वैदिक नारायण ज्योतिष संस्थान, अयोध्या, उत्तर प्रदेश का मैनेजर बताया था इसके बाद कई अन्य लोगों ने (रघुनंदन आचड, नारायण ज्योतिष, गोपाल शास्त्री, मनोज शास्त्री, रवि) ने मिलकर गुरुकुल ज्योतिष संस्था से बिना ब्याज के 50 लाख रुपए लोन दिलाने के नाम पर झांसा दिया था।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी के अनुसार पहले उन्हें संस्था में सिक्युरिटी के तौर पर 15 लाख रुपए जमा कराने होंगे जो कि एक महीनें में लोन मंजूर होने के बाद लौटा दिए जाएंगे। ऐसे में पीड़ित ने कई लोगों से उधार लेकर आरोपी के कहे अनुसार, करीब 16.30 लाख रुपए जमा करवा दिए। यहां तक कि आरोपियों ने पीड़ित से फाइल चार्ज और ब्रांच मैनेजर के 5% कमीशन के रुपये भी जमा करा लिए। इस तरह आरोपियों ने एक साल तक (15 जनवरी 2019 से 6 मार्च 2020 के बीच) पीड़ित से करीब 32.40 लाख रुपए गुरुकुल ज्योति संस्था का अकाउंट में जमा करवाए और कहा कि फाइल वेरिफिकेशन के आगे भेज दी गयी है और आपके पैसे आपको मिल जाएँगे। काम में देरी होने के कहते पीड़ित जब भी पैसे लौटाने की बात करता तो आरोपी दीपक शास्त्री टाल-मटोल करने लगता था।
कुछ दिनों बाद जब ब्रजकिशोर ब्रह्मानंद दास को यह महसूस हुआ तो उन्होंने पास के ही पुलिस स्टेशन में 7 लोगों के खिलाफ (रघुनंदन आचड, नारायण ज्योतिष, गोपाल शास्त्री, मनोज शास्त्री, रवि) ठगी का मामला दर्ज कराया है।