• निवाड़ी के गांव अबूपुर में सोमवार सुबह संदिग्ध परि​स्थितियों में हुई थी विवाहिता की मौत

मोदीनगर

निवाड़ी के अबूपुर गांव में सोमवार को संदिग्ध परि​स्थितियों में हुई 24 वर्षीय विवाहिता चंचल की मौत के मामले में नया मोड आ गया है। पुलिस को छानबीन में विवाहिता के मोबाइल से मिले है। वीडियो में विवाहिता ससुराल वालों को बेकसूर बताते हुए खुदकुशी करने की बात कह रही है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। विवाहिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति,सास ससुर सहित पांच के ​खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जनपद हापुड़ के हाफिजपुर ​स्थित गांव नान निवासी कपिल शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार उनकी बहन चंचल की शादी दिसम्बर 2022 में निवाड़ी के अबूपुर गांव निवासी निशांत उर्फ मोनी पुत्र विजयपाल शर्मा के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से नाखुश थे। ससुराल वाले लक्जरी कार और दस लाख रूपये की मांग को लेकर चचंल को प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार को चंचल की हत्या कर शव पंखे पर लटका दिया। पुलिस ने कपिल शर्मा की तहरीर पर चंचल के पति निशांत,ससुर विजयपाल शर्मा,सास राजेश,जेठ विशांत और जेठानी शीतल के ​खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर की। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि छानबीन के दौरान विवाहिता चचंल के मोबाइल फोन में चार वीडियो मिली। वीडियो में चंचल ससुराल वालों की तारीफ करते हुए स्वेच्छा से खुदकुशी की बात कह रही है। इसके अलावा चंचल ने वीडियो में अपनी बीमार का भी जिक्र किया है। एसीपी का कहना है कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के अलावा वीडियो भी जांच में शामिल कर लिए गए है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *