Modinagar दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एनसीआरटीसी व प्रशासन के अधिकारियों ने कमर कस ली है। जाम ना लगे, इसके लिए दिल्ली मेरठ मार्ग पर चार यू-टर्न बनाए जाएगे। नये यू-टर्न बनने के बाद जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
एनसीआरटीसी द्वारा रैपिड ट्रेन के पिलर बनाने के निर्माण कार्य के चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर बैरिकेंडिग कर रखी है। बेरिकेंडिग करने के कारण सड़क संकरी हो गई। सड़क संकरी व अतिक्रमण के चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर आए दिन जाम लग जाता है। जाम लगने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि पिछले दिनों तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला व अन्य अधिकारियों से हुई बैठके बाद फैसला किया गया कि सौदा व गुरुद्वारा यू-टर्न को बंद कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इनके स्थान पर 60-65 मीटर दूरी पर चार नये यू-टर्न बनाए जाएगे। उन्होने बताया कि नये यू-टर्न बनने के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिलने की सम्भावना है।
DISHA BHOOMI
