लोनी। कोतवाली लोनी की डीएलएफ हयात एंक्लेव कॉलोनी मार्ग पर सोमवार सुबह दिनदहाड़े दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने फाइनेंसर विकास (38) निवासी अंकुर विहार को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश खजूरी पुश्ता मार्ग की तरफ भाग गए। पुलिस जांच में फिलहाल यह सामने आया है कि विकास का एक महिला से संबंध था और उसके पति का विकास की हत्या में हाथ है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मूलरूप से बागपत घिटोरा गांव में रहने वाले विकास अपनी दूसरी पत्नी पूजा के साथ तीन सालों से डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में रहते थे। पूजा से उन्होंने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। विकास की पहली पत्नी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वह पूजा कॉलोनी में फाइनेंस का काम करते थे। सोमवार को वह घर से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग और खाने का टिफिन लेकर बाइक से ऑफिस जा रहे थे। घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और उन पर करीब दस राउंड गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद आसपास के लोग और परिवार के लोग आ गए। परिवार के लोगों ने विकास को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल का सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने निरीक्षण किया। घटना की सूचना पर बागपत से मृतक के परिजन लोनी पहुंचे।