Modinagar : स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक व्यक्ति के वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है। रालोद के पूर्व विधायक ने सरकार पर 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का झूठा प्रचार कर वाही वाही लूटने का आरोप लगाया है।
रालोद के पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केन्द्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर 100 करोड़ लोगों को वेक्सीन लगवाने के दावे को झूठा करार देते हुए इसे सच्चाई से परे बताया है। शर्मा के मुताबिक गत दिनों उनके कार्यालय पर स्थानीय दलीप पार्क निवासी महिला मनजीत कौर ने आकर बताया कि उसने तथा उनके पति गुरमैल सिंह ने गत 16 अप्रैल 2021 को वैक्सीन लगवाई थी। आरोप है कि पहली वेक्सीन लगवाये जाने के बाद उनके पति को बुखार आ गया और 02 मई 2021 को उनकी मृत्यु हो गयी। कौर के मुताबिक उसने इसकी शिकायत सीएमओ गाजियाबाद से की थी, परन्तु स्वास्थय विभाग का मैसेज देखकर वह दंग रह गयी, कि उसके व उसके मृतक पति को 22 नबंवर 2021 को दूसरी वेक्सीन लग गई। जबकि वह स्वयं 21 व 22 नवम्बर को लुधियाना में थी, और उसके पति की 02 मई 2021 को मृत्यु हो गयी थी, तो उन दोनों को भोजपुर में वेक्सीन कैस लग गई। इतना ही नहीं दिलचस्प बात यह है कि दोनों को वैक्सीन लगने का सर्टीफिकेट भी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया गया। पूर्व विधायक सुदेश शर्मा का कहना है कि इससे साफ स्पष्ट हो गया है, कि उक्त दोनों सरकारों द्वारा 100 करोड़ लोगों को वैेक्सीन लगाने का झूठा प्रचार कर वाही वाही लुटी जा रही है और जनता को गुमराह किया जा रहा है ।
