मोदीनगर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती शहर में हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। बस स्टैंड पर चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति व जाट समाज मोदीनगर द्वारा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान हवन भी कराया गया, जिसमें सभी ने बारी बारी से आहूति दी। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। संचालन स्मारक समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर ने किया। इस दौरान चौधरी चरण सिंह द्वारा देश हित में किए गए कार्य का उल्लेख किया गया। युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर रालोद युवा जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह, रामभरोसे लाल मौर्य, प्रेम चौधरी, तेजवीर सिंह, अरुण दहिया, सुमन चौधरी, अजीत खंजरपुर आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा नगरपालिका सभासदों ने भी बसस्टैंड स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, आदित्य चौधरी उर्फ बाबी, जितेंद्र चौधरी, संदीप सांगवान, अंकुर चौधरी उर्फ सोनू, नरेंद्र, रजनीश, कपिल अादि उपस्थित रहे।