निवाड़ी के गांव नंगला आक्खू का मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए किया प्रदर्शन

मोदीनगर। निवाड़ी के गांव नगला आक्खू के मुख्य द्वार पर आंबेडकर जयंती पर लगाए गए भीम लिखे झंडे को उतारकर पैर से कुचलने का विरोध करने पर अनुसूचित जाति के दो युवकों को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन किया।गांव नगला ऑक्खू के रहने वाले दीपांशु जाटव ने बताया कि बीती 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर गांव के मुख्य द्वार भीम लिखा नीला झंडा लगाया गया था। आरोप है कि शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों ने झंडा उतारकर नीचे फेंक दिया और उसे पैर से कुचलने लगे। दीपांशु और उनके भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी आग बबूला हो गए और जाति सूचक शब्द कहते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। हमले में दीपांशु और उनका भाई घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग गए। शनिवार को आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर निवाड़ी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर गौरव उर्फ गांगुली, विक्की, अमन, अभिषेक कश्यप व उज्ज्वल निवासी गांव नगला आक्खू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *