मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कस्बा रोड चौकी के निकट शातिर ने पेंशन शुरू कराने के नाम पर व्यापारी से पांच हजार रुपये ठग लिये। आरोपित खुद को व्यापारी का परिचित बता रहा था। इसी तरह बातों में उलझाकर अपने पक्ष में लिया और वारदात की। मामले में पीड़ित ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित सुरेंद्र सिंह की कस्बा रोड चौकी के निकट घड़ी की दुकान है। वे बृहस्पतिवार शाम को दुकान पर थे। इसी बीच एक युवक स्कूटी से वहां आया। खुद को उनका परिचित बताते हुए बातें करने लगे। कहा सरकार ने पेंशन की नई योजना शुरू की है। जिसमें उन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना को शुरू कराने के लिए कुछ अधिकारी उसके परिचित हैं। इस एवज में अारोपित ने सात हजार रुपये मांगे। जिसपर सुरेंद्र ने पांच हजार रुपये दे दिये। आरोपित ने दो मिनट में लौटने की बात कही। इसके बाद वह गायब हो गया। तभी से आरोपित को कोई अतापता नहीं है। आरोपित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है।