Ghaziabad थाना विजयनगर इलाके की प्रताप विहार कॉलोनी में देर रात अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के पास एक बड़े निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने से पांच मजदूर मलबे में दब गए। जैसे ही यह हादसा हुआ तो चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग भी मौके पर दौड़े।
आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकालकर जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन मजदूरों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज संतोष अस्पताल में चल रहा है।