Modinagar : डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड जनपद ग़ाज़ियाबाद द्वारा तृतीय सोपान हेतु आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ( दिनाक २५ दिसंबर से २९ दिसंबर तक) आज पांचवें दिन शिविर(टेन्ट) स्थापना के साथ सम्पन्न हुआ। शिविर में तहसील मोदीनगर के लगभग बीस विद्यालयों के २५० स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया। समापन के अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं संस्था के जिला सचिव सतीश चंद अग्रवाल ने स्काउट गाइड की प्रतिज्ञा का अनुसरण करने एवं उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। शिविर में स्काउटिंग का इतिहास ,झंडे की जानकारी ,प्राथमिक चिकित्सा ,टैंट लगाना, गाठें बाँधना ,प्रार्थना ,झंडा गीत ,बिना बर्तन के भोजन आदि का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान निर्णायक के रूप में महेश नेहरा, उमा विश्नोयी, कुसुम सोनी, बाबूराम, मनोज, पंकज, कन्हैया लाल, हिमानी आदी रहे। प्रशिक्षण शिविर, जिला संगठन आयुक्त गाइड रिंकू तोमर एवं संस्था के सह सचिव दिनेश कुमार स्काउट मास्टर की देख रेख में संपन्न कराया गया।शिविर सकुशल संपन्न कराने मेंविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आर के सिंह एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ,राजीव सिहं ,भागीरथ ,संजीव चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा।