मोदीनगर :मुजफ्फरनगर में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर टाइक्वांडाे प्रतियोगिता में मोदीनगर के पांच बच्चों ने मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। सभी बच्चे मोदीनगर की अलग-अलग कालोनी के रहने वाले हैं। उन्हाेंने अलग-अलग श्रेणी में हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता 26 जुलाई को शुरू हुई थी, जो बुधवार को संपन्न हुई। मोदीनगर पहुंचने पर परिजनों ने बच्चों का स्वागत किया। कोच रिषभ चौहान ने बताया कि मेडल जीतन वाले बच्चे हैं। सभी ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर आठ मेडल हासिल किये। जिनमें अनरव भारद्वाज, विजित कुमार, केशव गुप्ता व वंश कुमार ने ब्रांज और माधव गुप्ता ने सिल्वर मेडल हासिल किया।