Modinagar भोजपुर किल्हौड़ा मार्ग पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान शनिवार रात को एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशीला पाउडर बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने जुआं खेल रहे चार व दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने चैकिंग अभियान के अन्तर्गत मोदीनगर हापुड किल्हौड़ा मार्ग कट के पासएक युवक को खड़े देखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम फरमान निवासी गांव त्यौडी 13 विस्बा बताया है। पुलिस ने उसके पास से 120 ग्राम एल्प्राजोलम पाउडर बरामद किया है। इसके अलावा गांव कलछीना में छह जनवरी को हुई इमराना की मौत के मामले में फरार चल रहे पति हुसैन उर्फ लालू निवासी गांव कलछीना को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव त्यौड़ी में खाली मैदान में जुआं खेल रहे सरफराज, सदाकत शान मोहम्मद उर्फ शानू निवासी त्यौड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2250 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की है।