मोदीनगर : ट्रांसफार्मर से तार व अन्य सामान चोरी करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी पप्पू घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से उड़ीसा के जिला कटक के थाना पटा मुंडई के गांव बिशनपुर का रहने वाला है। इन दिनों गाजियाबाद के नंदग्राम में रह रहा है। यह गैंगलीडर है। पुलिस ने मौके पर ही घेराबंदी कर इसके चार साथियों को भी पकड़ा है। इनके कब्जे से कापर का तार, चोरी के उपकरण, तमंचा, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि सोमवार रात निवाड़ी पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर से सामान व तार चोरी करने वाले आरोपी क्षेत्र में देखे गए हैं। इसपर पुलिस दौड़ी। आरोपी निवाड़ी-धौलड़ी मार्ग पर बाग में छिपे थे। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंचीं तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी पप्पू ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें पप्पू के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर इसके चार साथी भी पकड़े। पप्पू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के गांव सिवालखास का आशु, मेरठ के दौराला का हसीन, गाजियाबाद के नंदग्राम का बलराज और बुलंदशहर जिले के थाना सलेमपुर के गांव याकूबपुर का जसवीर है।
