:मोदीनगर। निवाड़ी के गांव कैथवाड़ी में पुरानी रंजिश में हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग कर दशहत पैदा कर दी। हमलावरों ने युवक मिलन से दुश्मनी के कारण फायरिंग की। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। गांव कैथवाडी के मिलन का दो दिन पहले कुछआरोपियों से विवाद हो गया था। उस समय तो आसपास के लोगों ने मामला शांत किया। लेकिन आरोपी गुस्से में थे। जब देर शाम मिलन मोदीनगर से बाइक से गांव लौट रहे थे तो रास्ते में आरोपित घात लगाए बैठे थे। वे हथियार से लैस थे। आते ही आरोपियों ने उनपर फायर कर दिया। ताबड़तोड़ पांच राउंड फायर किए। किसी तरह बाइक की रफ्तार बढ़ाकर वे वहां से भागे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच आरोपी भी फरार हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मिलन से घटना की जानकारी ली। मिलन के पिता अमन की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द सभी की गिरफ्तारी हो