Ghaziabad : नंदग्राम के सिहानी गांव में शुक्रवार शाम वेल्डिंग की चिंगारी से केमिकल के गोदाम में आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों और एक फोम टेंडर ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक बाल कृष्ण गुप्ता के मुताबिक उसकी करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सिहानी गांव की कमला मार्केट गली नंबर-13 में ओम सोम ट्रेडिंग कंपनी के नाम से बाल कृष्ण का प्रतिष्ठान और गोदाम है। उसके बाहर ही ब्रह्मपाल सिंह देव फर्नीचर के नाम से वेल्डिंग का काम करते हैं। बालकृष्ण के बेटे रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उनके पिता एक मजदूर के साथ गोदाम में काम कर रहे थे। वहीं, ब्रह्मपाल भी वेल्डिंग कर रहे थे। वेल्डिंग से निकली चिंगारी से केमिकल ने आग पकड़ ली, जिसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

धमाकों की आवाज सुन घरों से निकलकर भागे लोग
आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे केमिकल के ड्रम विस्फोट के साथ फटने लगे। गोदाम में एक छोटा गैस सिलिंडर भी रखा था। आग की चपेट में आकर वह भी धमाके के साथ फट गया। आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। आग की ऊंची लपटें उठती देख गोदाम के ईर्द-गिर्द के प्रतिष्ठान भी खाली किए जाने लगे।
बीच आबादी में चल रहा था गोदाम
शाम करीब 4.35 बजे केमिकल गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। यह गोदाम बीच आबादी में चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *