- हाईटेंशन लाइन से चिंगारी खेत में गिरने के चलते लगी आग
- विद्युत निगम व मोदीनगर थाने में किसानों ने दी शिकायत
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के तिबड़ा गांव में हाइटेंशन लाइन से चिंगरानी गिरने के चलते तीन किसानों के खेत में आग लग गई। जिसके चलते दस बीघा फसल में आग लग गई। किसानों को मोटा नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानाें की तरफ से विद्युत निगम कार्यालय व मोदीनगर थाने में शिकायत दी गई है।
गांव तिबड़ा के गजेंद्र सिंह, भूल्लन सिंह व बबलू किसान हैं। तीनों के खेत आसपास में ही हैं। यहां इन दिनों ईख की फसल बो रखी थी। खेत के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। आरोप है कि मंगलवार दोपहर लाइन से चिंगारी निकलकर खेत में गिरी। जिसके चलते फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग तीनों खेतों में फैल गई। ईख की फसल धू-धूकर जलने लगी। सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल टीम ने फायर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में किसानों को मोटा नुकसान हुआ। किसानों का कहना है कि करीब दस बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई है। उनकी तरफ से शिकायत दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।