मोदीनगर सिखैड़ा रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कचरे के ढेर में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं है। सिखैड़ा रोड पर प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्ट्री है। जिसके बराबर में ही कचरा पड़ा रहता है। इसमें फैक्ट्री का स्क्रैप भी था। शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहले तो लोगों ने आग पर काबू पाने की खुद कोशिश की। लेकिन स्थिति विकराल होने पर अग्निश्मन को सूचना दी गई। आग के चलते चारों तरफ धुआं फैल गया। कुछ ही देर में मौके पर अग्निश्मन टीम पहुंचीं और फायर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू कर दी। आग बढ़ने पर लोगों को उस रास्ते पर नहीं आने दिया। उन्हें कुछ दूर पहले ही रोक दिया। एफएसओ मोदीनगर अमित कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया था।