मोदीनगर :नगर के बेगमाबाद में नाले के निकट कन्फैक्शनरी दुकान में सोमवार रात आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख लोगो में अफरातफरी का मच गयी। मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की टीम ने दो फायर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे के समय दुकान में कोई नहीं था। लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव बेगमाबाद के प्रदीप कंसल की गांव में ही कन्फैक्शनरी की दुकान हैं। दुकान के ऊपर वे मकान बना रहे हैं। सोमवार रात को दुकान बंद कर घर चले गये थे। इस बीच दुकान में अाग लग गई। शटर के नीचे से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने प्रदीप को बताया। वे मौके पर पहुंचे तो आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो फायर टैंकर की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया। हादसे में दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। एफएसओ मोदीनगर अमित कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
