मोदीनगर :कस्बा रोड पर देर रात प्लास्टिक का सामान बेचने वाली एक दुकान में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। कोतवाली क्षेत्र के बेगमाबाद गांव के महेंद्र कुमार की कस्बा रोड पर प्लास्टिक के सामान की दुकान है। बुधवार को अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपेट देख वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। एफएसओ अमित चौधरी ने बताया कि एक फायर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई हताहत नहीं है।
