मोदीनगर उपजिलाधिकारी न्यायालय से वादी अपने साथियों के साथ पत्रावली चोरी कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि हुई है। पेशकार ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पेशकार संदीप कुमार ने बताया कि ओमकारी बनाम ग्राम सभा ग्राम सरना मुरादनगर परगना जलालाबाद का वाद चल रहा है। बीते एक अप्रैल को पेशकार संदीप कुमार फाइलों में तारीख लगा रहे थे। तभी जगेन्द्र पाल उर्फ योगेंद्र अपने दो साथियों के साथ तारीख देखने के लिए पत्रावली मांगी। मौका देख आरोपियों ने पत्रावली चोरी कर ली। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
