मुरादनगर
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों के साथ मुरादनगर में कस्बा चौकी पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट व अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पदाधिकारियों ने बुधवार को डीसीपी ग्रामीण से शिकायत कर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। हिंदू जागरण मंच के बड़ी संख्या में पदाधिकारी बुधवार को डीसीपी ग्रामीण के कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने डीसीपी को बताया कि मंच के मुरादनगर संयोजक अनुभव, सौरभ समेत दस पदाधिकारी किसी काम से कस्बा चौकी पर गए थे। उन्होंने वहां अपनी शिकायत चौकी प्रभारी को दी। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उनकी एक नहीं सुनी और गाली-गलौज शुरू कर दी। उनके साथ अभद्रता करने लगा। उनके साथ मारपीट भी की गई। पुलिसकर्मी का इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। डीसीपी ने उनकी बात सुनी और कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। इस मौके पर नितिन शर्मा, पंकज कंसल, विक्रम सिंह, नीरज शर्मा, सुबोध कुमार, गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।