Modinagar नाले की दीवार पर अवैध रुप से निर्माण कार्य करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस एक युवक को हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी अनिता चैहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांव गढ़ी गदाना निवासी इरफान ने सूचना दी कि गांव का ही एक युवक सरकारी नाले की दीवार पर अतिक्रमण कर रहा है। मना करने पर मारपीट व गाली गलौच कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जां की जा रही है।