Modinagar : सोमवार रात्री रोडरेज की घटना के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर लूट का आरोप लगाते हुए निवाड़ी थाने पहुंचे। आरोप है कि वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच दोनों पक्षों की तरफ से बड़ी संख्या में लोग थाने आए और पुलिस की मौजूदगी में ही एक-दूसरे को पीटने लगे। थोड़ी ही देर में वहां सैंकड़ों लोग जमा हो गये ओर जमकर हंगामा किया। बबाल की आशंका के चलते आसपास के थानों से भारी पुलिस बल बुलाया गया। लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से खदेड़ा गया। देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
सूचना मिलने पर मारपीट में एक पक्ष की तरफ से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नितिन त्यागी थाने पहुंचे। उन्होंने तीन युवकों पर अपने बेटे व भतीजे से 50 हजार की नकदी व सोने की चेन लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। उनके पक्ष में सैंकड़ों की संख्या में लोग थाने में जमा हो गए। इसी बीच दूसरे पक्ष की तरफ से भाजपा किसान मोर्चा के जिला सचिव पारुल त्यागी अपने साथियों के साथ पहुंचे। एक-दूसरे को थाने में खड़ा देखकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। पुलिस उन्हें समझाती रही, लेकिन नौबत मारपीट तक आ गई। थाना निवाड़ी प्रभारी मनोज कुमार के सामने ही दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट होने लगी। मारपीट की सूचना पर दोनों पक्षों की तरफ से भारी भीड़ थाने पर जमा हो गई, हंगामा बढ़ने लगा। सीओ सुनील कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को थाने से खदेड़कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि हंगामा करने वालों की भी पहचान की जा रही है। इस तरह शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *