मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के बेगमाबाद गांव में बिजली के तार से चिंगारी निकलकर ईंख के खेत में गिर गई। जिससे फसल में आग लग गई। देखते ही देखते फसल धू-धूकर जलने लगी। फसल जलने से करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। वरना आग आसपास के खेतों में भी फैल जाती है। किसान ने बिजली विभाग की गलती के चलते फसल में आग लगने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में शिकायत दी है। पीड़ित किसान गांव बेगमाबाद के धर्मेंद्र कुमार हैं। उनके गांव के पास ही खेत हैं। जहां उन्होंने ईख की फसल बो रखी है। उनके खेत के ऊपर से 11 हजार हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। उनके मुताबिक, तार से चिंगारी निकलकर खेत में गिर पड़ी। कुछ ही देर में तार ही टूटकर खेत में गिर पड़ा। जिससे फसल में आग लगने लगी। देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई। हादसे में करीब चार बीघा ईख की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। किसान ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग को लेकर थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *